By: Don News Express
on 21:33
/

थानागद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के रतनूपुर बाजार से रत्नेश्वर महादेव कांवरिया संघ के बैनर तले कांवरियों का एक जत्था रविवार को बाबा विश्वनाथ धाम रवाना हुआ। हरिराम पाल के नेतृत्व में रत्नेवर महादेव मंदिर से दो दर्जन कावंरियों ने बाबा धाम के लिए रवाना हुए। बोल बंम एवं हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए कांवरियें शाम को मंदिर परिसर से निकले। यहां से यात्रा करते हुए वाराणसी स्थित विश्वनाथ धाम जाएंगे और सोमवार को वहां से जल चढ़ाकर कैथी स्थित मार्कण्डेय धाम जाएंगे वहां जल चढ़ाकर पैदल यात्रा करते हुए पुन: रतनूपुर स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर आकर यात्रा समाप्त करेंगे। मुख्य रुप से कांवरिया दल में अरुन कुमार गुप्ता, लालधारी यादव, अमरनाथ यादव, संतोष यादव, सूबेदार यादव, सुरेश यादव, होरी पाल सहित दो दर्जन लोग शामिल रहे।
Tag:
Home
Jaunpur
Don News 's Admin
We are.., This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
No comments: