जौनपुर। कानून व्यवस्था से नाराज एसपी ने नेवढ़िया थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
जौनपुर(23 जून)। जनपद में कानून व्यवस्था ठीक से नहीं चलने पर नाराज़ एसपी ने एक थानाध्यक्ष एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। दो दरोगाओं के लाइन हाजिरी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थाने के दरोगा अब यह सोच रहे हैं कि कि अपने थाना क्षेत्र के कानून व्यवस्था कैसे सुदृढ़ किया जाए।
एसपी बिपिन कुमार मिश्र ने शनिवार देर रात तक जनपद के कई थानों में बढ़ रहे अपराध मारपीट एवं अन्य अपराधों को देखते हुए दो दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। दो दरोगाओ के लाइन हाजिरी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लाइन हाजिरी में थानाध्यक्ष नेवढ़िया बंश बहादुर किए गए थानाध्यक्ष नेवढ़िया पर कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने का आरोप है। बता दें कि नेवढ़िया में इस समय अपराधों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है की आम जनता से लेकर अपराधी तक में न तो कानून का भय है न हीं थानाध्यक्ष का रह गया हैं। बताते हैं कि एसओ वंश बहादुर के थाने पर क्षेत्र के दलालों का जमावड़ा लगाकर रखते थे। जिसके कारण अपराधी इन्हीं दलालों से सटकर अपने अपराध को अंजाम देते थे और बड़े आराम से कानून को ठेंगा दिखाकर बाजारों में रौंब गांठते रहते थे जिससे लोगों में भयावह की स्थिति बनी हुई थी। इसी का परिणाम रहा कि बीते दिनों काजीपुर दरगह गांव में हल्की मारपीट बारात में हुई लेकिन थानाध्यक्ष ने इसे दलालों के इशारे पर मामूली विवाद मानकर खत्म कर दिया था जो सबसे बड़ी लापरवाही थी। कि फिर दूसरे दिन दो समुदाय आमने-सामने हो गए और जनपद समेत कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। जिसमें प्रशासनिक महकमा दो दिन तक हलकान रहा। इन्हीं सभी लापरवाही से ऊबे एसपी विपिन मिश्रा नेवढ़िया एसओ वंश बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पहले भी एसपी ने इंस्पेक्टर सुरेरी को निलंबित कर चुके है।
No comments: