sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » सीएम का लक्ष्य प्रदेश की जनता को निरोगी बनाना : राज्यमंत्री गिरिशचंद्र यादव।Don News Express

सीएम का लक्ष्य प्रदेश की जनता को निरोगी बनाना : राज्यमंत्री



 करंजाकला में जन आरोग्य पत्र का वितरण समारोह

 मुफ्त इलाज कार्ड पाकर के चहके लाभार्थी 

जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को स्वस्थ्य एवं समृद्ध बनाने की। जिससे बीमारियां दूर हो सके। इस लक्ष्य पर शासन व्यवस्था काम कर रही है। एक दिन पूरा प्रदेश की जनता निरोगी रहेगी। उक्त बातें प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने करंजाकला ब्लॉक के सभागार में जन आरोग्य पत्र वितरण समारोह के अवसर पर कही।

 उन्होंने कहा कि सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं हैं। जो जनता को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगी। जिससे लोग निरोगी रहेंगे। तभी एक अच्छे प्रदेश व देश का निर्माण होगा ।इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन आरोग्य योजना के तहत जो पत्र जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। इसके माध्यम से वह चयनित हॉस्पिटल में एक वर्ष में 5 लाख तक के इलाज मुक्त करा सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से 1380 बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने करंजाकला, धर्मापुर,सोधी ब्लॉक के 932 लाभार्थियों के पत्र वितरण समारोह में उद्घाटन कर सूची की घोषणा की। मौके पर मौजूद 200 लाभार्थियों को जन आरोग्य योजना पत्र वितरण किया गया। लाभार्थियों को मुफ्त इलाज कार्ड मिलते ही वह खुशी से झूम उठे। सीएमओ डॉ रामजी पांडे ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार चयनित लाभार्थियों को आरोग्य पत्र वितरण कर बङा सामाजिक सेवा कार्य है। जिनको नहीं मिला है उन्हें भी मिलेगा । इससे गरीबों को बेहतर इलाज मिलेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र प्रताप सिंह" झिनकू" ने कहा कि सरकार असहाय लोगों के लिए धरातल पर काम किया है, अब कोई इलाज के अभाव में नहीं मरेगा।  उनके जांच-पड़ताल के बाद उन्हें यह लाभ मिलना गौरव की बात है । एडिशनल सीएमओ डॉ आरके सिंह, डीपीएम डॉ सत्य सरस त्रिपाठी ने इस जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार से लोगों को बताया।  डॉ सत्यलाल ने कहा कि जिन लाभार्थियों को मौजूद न रहने के कारण जन आरोग्य पत्र नहीं मिला है उन्हें आशा व अन्य माध्यम से भिजवाया जाएगा। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ योगेश प्रकाश सिंह, बीपीएम डॉ अमित वर्मा , डा धीरज मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मण्डल प्रभारी अजय सिंह खरचू,  सत्यलाल यादव, श्याम बाबू यादव मौजूद रहे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply