sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » Jaunpur:एमएससी कप पर इलाहाबाद का कब्जाl Don News Express


एमएससी कप पर इलाहाबाद का कब्जा




 
जौनपुर। नगर के शिया कालेज में बीती रात एमएससी कप 2019 का फाइनल मैच इलाहाबाद व डीएसके जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें इलाहाबाद ने 10 ओवर में 75 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी डीएसके को 19 रन पर आल आउट कर एमएससी कप पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट के मैन आफ द सीरीज इलाहाबाद के रविन्द्रु रहे। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू सहित सीओ सीटी नृपेन्द्र, ईओ नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, डा. नासिर खान, निखिलेश सिंह, शहर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी, समाजसेवी विनीत सेठ ने विजेता टीम को कप व खिलाडियों और कमेटी के लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हजारों की संख्या में दर्शको से सीओ सीटी ने अपील भी किया कि यातायात नियमों को पालन करें। वहीं ईओ नगर पालिका ने स्वच्छता के लिए भी अपील किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि जीत-हार अपनी जगह है लेकिन ऐसे आयोजन जनपद में बराबर होने चाहिए जो खेल भावना के साथ लोगों को जोड़ने कार्य करता है। वहीं नासिर खान ने आयोजक सदफ, सलमान, माजिद, बबलू एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर नजमुल हसन नज्मी, आरिफ हुसैनी, हसनैन कमर दीपू, उपनिरीक्षकगण आरजे यादव, यूपी सिंह, संदीप शर्मा, सगीर अहमद, फैसल हसन तबरेज, रूमी आब्दी, इस्तेयाक अहमद, तनवीर खान, अबुजर शेख, अलमास, सरफराज, सोनू सभासद, मोनू, फैज़, संदीप पाण्डेय, साजिद अलीम आदि लोग उपस्थित रहे। स्कोरिंग शरीफ, बाबू, अम्पायरिंग रूश्दी खान, माजिद निशार, कमेन्ट्री मुन्ना अकेला व ताजुद्दीन ने किया। अतिथियों के प्रति आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष सदफ सभासद ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply