sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » अधिकारियों, कर्मचारियों के पास है काला धन: बनवारी लाल कंछल।Don News Express


Wednesday, 17 July 2019

अधिकारियों, कर्मचारियों के पास है काला धन: बनवारी लाल कंछल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने आज जौनपुर में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि काला धन सबसे अधिक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां जमा है। सरकार सभी अधिकारियों के यहां छापेमारे करे तो करोड़ो अरबो रूपये काला धन मिल जायेगा। इसके अलावा काला धन सांसदो विधायको के पास है। काला धन किसी व्यापारी के पास नही है।  
उन्होने कहा कि हमारे संगठन के 35 वर्षो की मांग पर केन्द्र सरकार ने छोटे मझोले व्यापारियों को पेंशन देने का ऐलान किया है। यह व्यापारियों की बड़ी जीत है। लेकिन उन्होने केवल जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को इस योजना की लाभ देने पर मांग किया कि सभी व्यापारियों को पेंशन दिया जाय। तमाम व्यापारी जीएसटी में नही  लेबर आफिस, नगर पालिका समेत अन्य संस्थानो में अपना रजिस्टेªशन कराया है। उन्होने प्रदेश से मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग किया।
इस अवसर पर घनश्याम साहू, लुकमान अहमद, सुनील सेठ, जय प्रकाश जायसवाल, अरूण शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, संजय सिंह, अरविंद सिंह, आलोक रंजन सिन्हा, अनुराग वर्मा, पवन गुप्ता, शिवचन्द यादव, रंजीत मौर्य, जगदम्बा पाण्डेय, मुनव्वर, अब्दुल्ला, भगौती यादव, परवेज, सुनील बरनवाल, धनंजय सेठ, लल्लन सिंह, इकराम अंसारी, उमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, स्वतंत्र साहू, सरदार सिंह, उमाकांत गिरी, डा. सरफराज, श्रीराम, मदन अग्रहरि, सतीश साहू, डब्बू श्रीवास्तव, जय विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply