शशिमोहन क्षेम अध्यक्ष डॉ मधुकर महामंत्री चुने गए
जौनपुर पत्रकार संघ का चुनाव सम्पन्न
जौनपुर । जौनपुर पत्रकार संघ की आज नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई । जिसमें शशि मोहन सिंह क्षेम को अध्यक्ष एवं डॉ मधुकर तिवारी को पुनः महामंत्री चुना गया है। कमेटी का गठन सात सदस्यीय चुनाव समिति ने किया। चुनाव सर्वसम्मति से हुआ।
निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुए इस चुनाव में संघ की कार्यकारिणी के समस्त पदों पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया है।
निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह संघ के संरक्षक बने रहेंगे। कमेटी में उपाध्यक्ष लोलारक दुबे और मनोज वत्स, मनोज उपाध्याय मंत्री बनाया गया है। रामदयाल द्विवेदी संघ के कोषाध्यक्ष होंगे । संघ के संगठन मंत्री पद पर पत्रकार शंभू सिंह अखिलेश तिवारी अकेला को चुना गया है । संघ में संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह एवं सुशील स्वामी बनाए गए।
जौनपुर पत्रकार संघ को मार्गदर्शन देने के लिए पांच वरिष्ठ पत्रकारों की एक कमेटी भी बनाई गई। जिन्हें विशिष्ट आमंत्रित सदस्य का दर्जा दिया गया है। इस कमेटी में पत्रकार राजेंद्र सिंह विनोद तिवारी सतीश सिंह राकेश कांत पांडे और राजेश गुप्ता शामिल किए गए है।
ज्ञात हो कि जौनपुर जौनपुर पत्रकार संघ 15 दिन पूर्व भंग कर दिया गया था। संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने राजनैतिक दल में अपने को शामिल होने के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। जिसमें लोलारक दुबे कपिल देव मौर्य शशि मोहन सिंह मधुकर तिवारी राजेंद्र सिंह विनोद तिवारी सतीश सिंह शामिल किए गए थे । इस कमेटी ने सभी सदस्यों से राय मशविरा करने के बाद आज सर्वसम्मति से चुनाव कराया। चुनाव के बाद संघ के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम एवं महामंत्री मधुकर तिवारी समेत सभी पदों पर निर्वाचित लोगों को अपनी बधाई दी है ।
No comments: