sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है जो अनजाने में आप में हो जाता है:डॉ एच.डी सिंह।Don News Express

उच्च रक्त चाप पर  ब्य्ख्यान माला में जनपद के चिकितस्कों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर एच डी सिंह ने बताया ,की  उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है जो अनजाने में आप में हो जाता है 



  ।               बढ़ती उम्र मोटापा धूम्रपान प्रतिस्पर्धा शहरीकरण प्रदूषण खाद्यपदार्थ निष्क्रिय जीवन शैली के चलते , उच्च रक्त चाप धीरे धीरे आपको अपाहिज बना देता है। आपके गुर्दे आँख हृदय ब्रेन को प्रभावित कर अपके स्वस्थ का वाट लगा देता है। आपको जानकर हैरानी होगी की उच्च रक्त चाप महिलाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है  ।रजोनिब्रित होने पर पुरुष महिलाओं में उच्च् रक्त चाप का अनुपात  बराबर हो गया है। महिलाओं में  मिनोपाज के पहले कुछ सुरक्षा होती है जो रक्तचाप नहीं बढ़ने देता परन्तु पोस्ट मिनोपाज  महिलाओं में बड़ी तेज़ी से बढ़ जाती है। हिंदुस्तानी पाकिस्तानी बंगला देशी महिलाओं में शारीरिक शिथिलता  टी बी देखना खाना बना कर पतियों के घर आने का इंतज़ार करना ही दिनचर्या का हिस्सा होना ज़िम्मेदार है। महिलाओं में उच्चरक्तचाप का इलाज पुरूषों की तुलना में मुश्किल होता है ।इसकी एक वजह महिलाओं का ख़ुद एवं परिवार की लापरवाही भी बड़ा कारण है।  12% मौतें पूरी दुनिया मे रक्तचाप के कारण होती है।    थोड़ा भी रक्त चाप कम करना आपको बड़ी सुरक्षा प्रदान करता है। रक्त चाप नियंत्रण कर आप निश्चित तौर पर लक़वे अंधे होने गर्दा फैल होने एवं अपाहिज होने से बचा  सकता है। व्यायाम ,नमक कम , नशा धूम्रपान नहीं, मोटापा नहीं  जंक फ़ूड  फ़ैट बिलकुल कम   और चिकित्सक की सलाह ही आपको इस महामारी के प्रकोप से बचा सकती है      ब्याख्यंन माला में डाक्टर जी एच के खान डाक्टर अरुण मिश्र डॉक्टर वी एस उपाध्याय डॉक्टर मनमोहन सिंह डाक्टर कमर अब्बास डाक्टर बिजेंद्र प्रताप सिंह डाक्टर मुजाहिद कमरडाक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह डाक्टर संजय सिंह डाक्टर इंद्र सिंह  डाक्टर ए के वर्मा। जवेंटस फ़ार्मा के शधांशु दिवेदी ओहमकर सिन्हा डी बी सिंह आदित्य ठाकुर। रघुवंशी होटेल में आयोजित सेमिनार ।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply