लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा भूख से निवृत कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारी स्टेशन धरणीधर पुर गरीब बस्तियों में एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया गया जिसमें पूड़ी सब्जी और आम का वितरण किया गया और जिसमें मुख्य रुप से ला गौरव श्रीवास्तव,ला विबा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ला धीरज गुप्ता, सचिव ला देवेश गुप्ता एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आज के इस कार्यक्रम के
संयोजक ला गोपाल कृष्ण हरलालका जी रहे और क्लब अध्यक्ष ला दिनेश श्रीवास्तव जी ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया
और इस कार्यक्रम का सफल संचालन लायन नीरज शाह ने किया
4 जुलाई 2019, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव में लायंस क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा शरबत वितरण का आयोजन ओलांदगंज में किया गया जिसमें सभी भक्तों ने शरबत ग्रहण किया
और इस कार्यक्रम के संयोजक ला गोपाल जी हरलालका रहे और इसमें मुख्य रूप से क्लब के लायन अनिल अग्रहरि ला सुभाष सोनकर ,ला सुधा मौर्य ,ला सुधाकर मौर्या ,ला प्रतिमा गुप्ता, ला ज्योति शाह, ला विभा श्रीवास्तव, ला नीरज शाहआदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा क्लब अध्यक्ष ला दिनेश श्रीवास्तव जी ने सभी भक्तों का स्वागत किया
No comments: