*"नगर जायसवाल समाज" ने श्रद्धालुओं को पिलाया पानी*
भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य शोभा यात्रा में "जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर" की (नगर इकाई )द्वारा कोतवाली चौराहा पर एक स्टाल लगा कर जल पान कराया गया ।
इस भव्य शोभा यात्रा में विराजमान भगवान जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा के रथ को रस्सियों द्वारा खींच रहे श्रद्धालुओं व उनके साथ-साथ चल रहे सहयोगियों में सैकड़ों महिलाएं व बच्चे दर्शनार्थी शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष श्री सर्वेश जायसवाल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बहुत ही पुनीत कार्य बताया ।
नगर अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जायसवाल ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री चन्द्रशेखर जायसवाल, अनिल जायसवाल(हरिओम),सत्यप्रकाश जायसवाल,अनिल जायसवाल (सहारा),आशुतोष जायसवाल, ध्रुव जायसवाल,शैलेन्द्र जायसवाल, सुग्रीव जायसवाल,प्रशांत जायसवाल,प्रिंस जायसवाल,नितीश जायसवाल(सन्नी),अभिजीत जायसवाल,शिव कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे ।
No comments: