sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » जौनपुर में यूबीआई की 102 शाखाओं से जनता को रोज़गार के लिये लोन दिया जाता है।Don News Express

क्षेत्रीय स्तर पर शाखाओं के साथ परामर्श और विचार प्रक्रिया।
 यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर द्वारा 17 एवं 18 अगस्त 2019 को सभी शाखा प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ बैंकिंग को जोड़ने लिए सामूहिक परामर्श और विचार-विमर्श किया गया
 चूंकि शाखाएं ग्राहकों के साथ संपर्क की प्रथम कड़ी है इस परामर्श प्रक्रिया का आयोजन शाखाओं के कमांड क्षेत्रों में उपलब्ध व्यवसायिक अवसरों एवं विधि की संभावनाओं की दृष्टि से शाखाओं के पिछले 5 सालों के प्रदर्शन को समझने के उद्देश्य से किया गया है 
इस प्रक्रिया के माध्यम से क्षेत्र विशिष्ट मुद्दों के साथ हमारे बैंकिंग को संरेखित करते हुए कई विचार सामने आए जीवन यापन को आसान बनाने हेतु बैंकों को ग्राहकों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने और डिजिटल पहुंच बढ़ाना इनमें प्रमुख है बैठक के दौरान चर्चा के विशिष्ट मुद्दों में किसान की आय को दोगुना करने हेतु की जाने वाली पहल छोटे  कारोबारियों को चरण में बढ़ावा खासकर पी एस बी 219 एवं मुद्रा योजना के तहत महिला एवं एससी एसटी उद्यमी सशक्तीकरण आदि शामिल थे क्षेत्र प्रमुख श्री नवनीत कुमार गुप्ता जी ने शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया कि वे सरकार के केंद्रीय योजनाओं जैसे मुद्रा पी एस बी 59, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेडीवाई, ओवरड्राफ्ट आदि को लोकप्रिय बनाए उन्होंने शाखाओं को निर्देशित किया कि बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती की जानकारी ग्राहकों को भी प्रदान करें
 बैंक की 926 शाखाएं उत्तर प्रदेश में है जिसमें से जौनपुर क्षेत्र के अंतर्गत 102 शाखाएं आती हैं
 जौनपुर क्षेत्र की शाखाओं ने कृषि और संबद्ध गतिविधियों के तहत रुपए 842 .43 करोड़ तथा मुद्रा योजना के तहत रुपए 243.32 करोड़ तक उपलब्ध कराया है


«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply