पत्रकार के हत्या की निंदा
चार सूत्रीय ज्ञापन संघ देगा
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने सहारनपुर में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आशीष एवं उनके भाई की हत्या की कड़ी निंदा की है। संघ ने कहा की पत्रकारों पर हमले और हत्या की घटनाएं बढ़ रही है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।
संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि आशीष उनके भाई की हत्या की घटना प्रदेश सरकार गंभीरता से ले। संघ ने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिवार जनों की सुरक्षा की मांग की है।
पत्रकार संघ के जिला महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने बताया कि इन मांगों के संबंध में पत्रकार संघ ने कल दिनांक 19 अगस्त को 12:00 बजे जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को अपनी 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
पत्रकार संघ के राजेंद्र सिंह,विनोद तिवारी, लोलारक दुबे ,सतीश सिंह ,डॉ मनोज वत्स, रामदयाल द्विवेदी, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, मनोज उपाध्याय, अखिलेश तिवारी अकेला, सुशील स्वामी, शशिराज सिन्हा, वीरेन्द्र पांडेय राजेश मौर्य महर्षि सेठ ऋषि सिंह सहित आदि लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
No comments: