sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » बाल सुरक्षा को प्रोत्साहित करना सबकी जिम्मेदारी :अशोक सिंह Don News Express

बाल सुरक्षा को  प्रोत्साहित करना सबकी जिम्मेदारी ;अशोक सिंह जौनपुर : बच्चों में संस्कार पैदा करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन  तारापुर में किया गया  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि आज ऐसे अभियानों की बहुत आवश्यकता है । बच्चों में शुरू से ही संस्कार पैदा



  करने और उनकी प्रतिभा को निखार कर जिम्मेदार नागरिक बनाने का जो काम शुरू किया गया है मैं तन मन धन से हमेशा इसका सपोर्ट करूंगा । इस अवसर पर अशोक सिंह ने यहां  एक कमरा बनाने की भी घोषणा की ।साथ ही यह भी कहा कि जिले का कोई भी बच्चा साधन अभाव के चलते शिक्षा से वंचित नहीं रहने पाए । उसका विकास रुकने ना पाए यह मेरा संकल्प है। मुझे खुशी है कि जाहिरा निशुल्क कोचिंग सेंटर इस तर ह का कार्यक्रम करके देश सेवा कर रहा है ।इसके आयोजकों को बधाई देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि मैं हमेशा इस अभियान को और बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करता रहूंगा । जाहिरा फाउंडेशन और जाहिरा निशुल्क कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसी विश्वकर्मा ने की। बदलापुर पड़ाव स्थित तारापुर में आयोजित इस अभियान के अवसर पर सेंटर की अध्यक्ष रजिया सुल्तान,  रुखसार खान ,फरहत खान ,सीमा खान , निकहत खान समेत जफर मसूद आरिफ खान आदि ने विशेष मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया।  इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी अनिल यादव ,परियोजना अधिकारी संजय सोनी, चंदन राय आदि उपस्थित थे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply