sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » जौनपुर:कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज़ को एसडीएम ने किया गिरफ्तार, कोंग्रेसियो का प्रदर्शन,मिली ज़मानत।Don News Express


कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज गिरफ्तार, रिहा
कब्रिास्तान में गेट निर्माण को लेकर एसडीएम से हुआ था विवाद
कांग्रेसियों ने एडीएम कार्यालय के बाहर किया ज़ोरदार प्रदर्शन।




जौनपुर।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के कोआर्डिनेेटर फैसल हसन तबरेज को बुधवार को एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने उस समय हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया जहां देर शाम कोतवाली पुलिस ने शांति भंग का चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 
बताते हैं कि नगर के सुक्खीपुर स्थित पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास के सामने एक बड़ी कब्रिास्तान है तो वहीं पास में एक प्राइवेट स्कूल भी चलता है। पिछले कुछ दिनों से कब्रिास्तान की दीवार के पास बोर्ड लगाने को लेकर स्कूल प्रशासन से विवाद हो गया था जिसको बाद में सिटी मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप पर सुलझा दिया गया था। मंगलवार को कब्रिास्तान की बाउण्ड्री को तोड़कर नये गेट का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी शिकायत एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मिली तो वे बुधवार को अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने लगे इसी दौरान पूर्व विधायक आवास पर मौजूद फैसल हसन तबरेज आ गये और उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य मंगलवार की दोपहर से चल रहा है। इतनी बात पर एसडीएम साहब रौब में आ गये और उन्हें तुरंत में हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। यही नहीं पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति व डा. फैसल को भी उन्होंने तत्काल गिरी हुई दीवार को बनवाने का निर्देश दिया। आखिरकार देर शाम तक कब्रिास्तान की दीवार को पुन: बना दिया गया। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज की गलत तरीके से गिरफ्तारी करने के विरोध में व रिहा करने की मांग के लेकर धरना प्रदशर््ान किया। एडीएम के आश्वासन के बाद भी कांग्रेसियों ने अपना धरना प्रदशर््ान समाप्त नहीं किया। बाद में फैसल हसन तबरेज की रिहाई पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान आजम जैदी, विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह, रेयाज अहमद, राजकुमार गुप्ता, सौरभ, शैलेंद्र सिंह राजू, शशांक सोनकर, मोनू राजभर, शहनवाज खान, अनुराग राय, सद्दाम हुसैन, सरवर अहमद, मुफ्ती मेंहदी, लाल प्रताप सिंह, सादिक सुल्तान, बेलाल नदीम, इश्तियाक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।

—इनबाक्स—
आवाज उठाने का दमन कर रही है प्रदेश सरकार : अजय सिंह लल्लू
फोटो 21082019 जेएनपी 09 : अजय सिंह लल्लू।
जौनपुर। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने फैसल हसन तबरेज की गिरफ्तारी पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में योगी की सरकार आयी है कांग्रेसियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक, दबे-कुचले दलितों को शोषित करने का कार्य किया जा रहा है और जो भी इनके हक की आवाज उठाता है उसे फर्जी मुकदमे व अन्य तरह से प्रताड़ित करने का काम यह सरकार कर रही है। उन्होंने फैसल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी ने जिस तरह से असंवैधानिक तरीके से युवा नेता को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कराया उससे यह बात साबित हो गयी है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है। अपने साथी की मदद करने के लिए खुद आईएएस अधिकारी को मौके पर जाना पड़ा और कांग्रेस नेता को मात्र जानकारी देने पर ही गिरफ्तार करना यह सबसे बड़ा प्रमाण है। इस मामले को मैं सदन में उठाऊंगा और जिले से लेकर प्रदेश की सड़कों पर उतरकर न्याय की लड़ाई हम सब लड़ने को तैयार है।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply