sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » Jaunpur:सेतु निर्माण संघर्ष समिति ने दिया जिलाधिकारी को पत्रकlDon News Express

Jaunpur:सेतु निर्माण संघर्ष समिति ने दिया जिलाधिकारी को पत्रकlDon News Express
Don News Express - 17:39

*सेतु निर्माण संघर्ष समिति ने दिया जिलाधिकारी को  पत्रक*
 
       *प्रतिनिधिमंडल करेगा उप मुखिया से मुलाकात* 

 *पथ निर्माण मंत्री से मिलकर की जाएगी भ्रष्टाचार की शिकायत-विकास तिवारी* 
            जनपद जौनपुर में लगभग 10 वर्ष पुराने 


 स्वीकृत चार प्रमुख निर्माणाधीन सेतु जिसमे बीरमपु र-भड़ेहरी घाट, मई-पसेवां घाट,धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट,धनेजा घाट पर अधूरे पड़े सेतु के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए विगत दो वर्षो से अर्धनिर्मित सेतु संघर्ष समिति द्वारा लगातार अनवरत संघर्ष किया जा रहा है। सेतु निर्माण संघर्ष समिति द्वारा पुल निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कई बार परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई व अन्य सेतु निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी,जिला प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को अधूरे पड़े पुल के संदर्भ में लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया व अधूरे पड़े पुल निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए पत्रक दिया गया, लेकिन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया, पुल निर्माण कार्य के लिए संघर्षरत समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 1 सितम्बर 2019 को जनपद-जौनपुर आ रहे उप मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी को पुल/सेतु निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के कारणों, सेतु/पुल निर्माण कार्य में हुई अनियमितता,सम्बन्धित विभाग की लापरवाही,सेतु निर्माण कार्य में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार,सेतु निर्माण कार्य में सरकारी धन की बंदरबांट से शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलकर अवगत कराना व प्रत्यावेदन देना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने डीएम से प्रत्यावेदन देकर गुहार लगाई है कि जनहित में विकास कार्यो को देखते हुए पुल/सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों को माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मिलवाया जाना लोकहित में आवश्यक है।
        पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से विकास तिवारी, सपा नेता अतुल सिंह, विपिन सिंह, आलोक राय, संजय सोनकर गोपाल, सोनू यादव, अभय राज, सोनू रजक इत्यादि मौजूद रहे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply