उपेंद्र राय को इंदौर में किस ने किया सम्मानित ,पढ़े पूरी रिपोर्ट
हौसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी इंसाने अपने मंजिल तक पहुँचने से नही रोक सकती ।इस बात को सही साबित कर दिखाया है ,ग़ाज़ीपुर जिले के शेरपुर गांव के उपेन्द्र राय ने ।उपेन्द्र ने अपना सफर रिपोर्टर से शुरू किया और जल्द ही अपने मेहनत के दम पर सहारा इंडिया मीडिया के समूह संपादक और सीईओ तक कि जिम्मेदारी का निर्वहन किया ।अब वक्त था पत्रकार उपेंद्र की इस उपलब्धि को सम्मानित करने का ,ऐसे में एल्मा नेशनल अवार्ड और लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसी संस्था ने द्वारा संयुक्त रूप से उपेन्द्र राय को सम्मानित करने का निर्णय लिया ।संयुक्त रूप से दिए जाने वाला नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड इस वर्ष उपेंद्र राय को दिया गया। 25 अगस्त को इंदौर में आयोजित एक समारोह में पत्रकार राय को सम्मानित किया गया ।यह अवार्ड पर्यावरण, सामाजिक दायित्वों, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में सतत गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्जित किये जाने वालों को दिया जाता है ।आयोजकों का इस अवार्ड के बारे में कहना है कि उपेन्द्र राय को निर्भीक और पत्रकारिता में उत्कृष्ट मानक स्थापित करने के लिए इस साल इंदौर में यह अवार्ड दिया गया है ।उपेन्द्र राय ने इस आवर्ड को लेकर बताया कि, वह हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता के पैरोकार रहे है ।उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार को किसी भी हालात से समझौता नही करते हुए सच लिखते रहना चाहिए ।समझौता कर के रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार नही हो सकते ।सामजिक सरोकारों को लेकर आगे बढ़ना ही पत्रकार का धर्म है ।इस सम्मान समारोह में देश के कई एक मानिंद हस्तियों ने भी शिरकत किया ।
No comments: