उपेंद्र राय को मिलेगा नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड
एल्मा नेशनल अवार्ड और लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा संयुक्त रूप से दिए जाने वाला नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड इस वर्ष उपेंद्र राय को दिया जाएगा । 25 अगस्त को इंदौर में आयोजितेक समारोह में पत्रकार राय को सम्मानित किया जाएगा ।यह अवार्ड पर्यावरण, सामाजिक दायित्वों, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में सतत गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्जित किये जाने वालों को दिया जाता है ।आयोजकों का इस अवार्ड के बारे में कहना है कि उपेन्द्र राय को निर्भीक और पत्रकारिता में उत्कृष्ट मानक स्थापित करने के लिए इस साल इंदौर में यह अवार्ड दिया जाना है ।उपेन्द्र राय ने इस आवर्ड को लेकर बताया कि, वह हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता के पैरोकार रहे है ।उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार को किसी भी हालात से समझौता नही करते हुए सच लिखते रहना चाहिए ।समझौता कर के रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार नही हो सकते ।सामजिक सरोकारों को लेकर आगे बढ़ना ही पत्रकार का धर्म है ।
No comments: