इमाम हुसैन ने मानवता की रक्षा के लिये शहादत दी :मौलाना गुलाम अली खान
जौनपुर :बलुवाघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली के इमामबाड़े में मरहूम शेख अनवार हसन के चालीसवें की मजलिस को खेताब करते हुए रूड़की हरिद्वार उत्तराखंड से आये मौलाना गुलाम अली खान ने कहा कि माहे मोहर्रम शुरू होने में बस कुछ दिन ही बचा है और अजादार अपने मौला की आमद की मेजबानी की लिए तैयारी में जुट गये है ।हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी दे कर इस्लाम को परवान चढ़ाया था। आज पूरी दुनियां में इमाम हुसैन का गम मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने पूरी इंसानियत को बचाने के लिये शहादत दी ।इस्लाम ने हमेशा दूसरों की मदद करने की सीख देता है हमे उसी रास्ते पर चलने की ज़रूरत है।इसके पूर्व सोज़ख़्वानी सैय्यद गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा जबकि पेशखानी शोला जौनपुरी,शोहरत जौनपुरी सैय्यद नादिर अली नंन्हे व नौहाख्वानी अंजुमन गुलशने इस्लाम ने मातम व नौहेखान तनवीर जौनपुरी ने पढ़ा ,इस मौके हज़ारो लोग मौजूद थे,मोहम्मद हैदर हनी व पत्रकार सै.हसनैन क़मर दीपू ने सभी का आभार प्रकट किया।
No comments: