इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि दोनों ही मामलों में एसआईटी की कार्रवाई में देर नहीं हुई है. वीडियो की जांच के बाद ही एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराया. इसके अलावा पीड़ित छात्रा के दो भाइयों समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. रंगदारी मांगने के आरोप में इन सभी की गिरफ्तारी हुई है.बता दें कि बीते 10 सितंबर को चिन्मयानंद के मालिश कराते हुए 16 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए. उसके तुरंत बाद एक और वीडियो जारी हुआ था, जिसमें लॉ छात्रा, उसका दोस्त संजय सिंह और कुछ और लोग दिखे थे. ये सभी लोग कहीं जा रहे थे और गाड़ी में आगे बैठा शख्स छात्रा और संजय सिंह को रुपए मांगने को लेकर फटकार लगा रहा था. इस वीडियो में बहुत कुछ ऐसा था, जिससे लग रहा था कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने में इन्हीं लोगों का हाथ है. जांच के तहत एसआईटी को यह वीडियो भी सौंपा गया था.
एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों का भी मेडिकल जांच कराया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से सबको जेल भेज दिया गया.
चिन्मयानंद से 5 करोड़ रंगदारी मामले में पीड़िता के 2 चचेरे भाई समेत 3 गिरफ्तार
No comments: