sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » सघंर्ष,अनुशासन और जनसंवाद ही सत्ता का रास्ता:लकी यादव ..Don News Express

*सघंर्ष,अनुशासन और जनसंवाद ही सत्ता का रास्ता:लकी यादव*

जौनपुर: समाजवादी सरकार के वरिष्ठ नेता पुर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मल्हनी श्री पारसनाथ यादव के पुत्र सपा नेता लकी यादव आज विधानसभा सभा मल्हनी के दर्जनों गांव मे लोगों के सुख दुख में शरीक हुये।

मल्हनी के बढौना फतेहगंज, ककोहिया, दरियावगंज, बरपुर,खुशहुपुर, सद्दोपुर सहित दर्जनों गावं मे हुई मौतों पर लोगों के यहां पहुचे और शोक संवेदना प्रकट किये!

दुरभाष पर बातचीत मे लकी यादव ने बताया कि क्षेत्र की जनता के सुख दुख में पहुचने से सुकुन मिलता है लोकतंत्र में जनता ही बनाने और बिगाडने की भी कार्य करती है सार्वजनिक जीवन या राजनैतिक व्यक्ति को संवाद और संघर्ष को साथ रखना पडेगा और जनमानस के सुख दुख मे शरीक होना होगा तभी आप जनता के दिलों मे रह सकते है समाजसेवा पूनित कार्य है और हमने पिता से समाज सेवा सिखा है पिताजी जनता के भरोसे और विश्वास की बदौलत ही 2 बार सांसद और 7वी बार विधायक है और नौजवान नेताओं को भी शार्टकट छोडकर जनता के बिच पुरी इमानदारी से जाना होगा तभी सफलता मिलेगी।

श्री यादव सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार क्षेत्र मे रहे और जगह जगह एकत्रित सपा कार्यकर्ताओं से बात भी किये साथ मे आर.बी.यादव,भानु प्रधान, सजल प्रधान,आशीष, पवन लोहिया रहे।


«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply