- भाजपा प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा को किया संबोेधित
मीरगंज। क्षेत्र के गोधना, बभनियांव गांव में भाजपा से सदर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह का स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ गोधना गांव में अखिलेश सिंह के आवास पर एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सब चहुमुंखी विकास के लिए भाजपा को वोट दें। आने वाले समय में जनपद के लोगों को रोजी रोटी के लिए मुंबई जैसे शहरों में नहीं जाना होगा।
यहां इतना रोजगार होगा कि बाहर से लोग जौनपुर आयेंगे। पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है, उस पर आप सब के सहयोग से खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले के लिए हमेशा सक्रिय रहूंगा। मुझे जनता का पूरा सहयोग मिलेगा इसपर मुझे पूरा भरोसा है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्रधान राजबहादुर सिंह, प्रमोद पाण्डेय,चंद्रमणि तिवारी,राजेश सिंह, अरु ण कुमार, चंचल दूबे, कृपाशंकर यादव, अखिलेश सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments: