रेन्यूएबल एनर्जी व नैनोसाइंस विभाग के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन और अनुसंधान संस्थान के रेन्यूएबल एनर्जी शोध केंद्र, नैनोसाइंस और टेक्नॉलजी शोध केंद्र, के सहयोग से,''एडवांस कैरेक्टराइज़ेशन तकनीकों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण'' कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन 12 और 13 अप्रैल को रज़्जू भैया संस्थान स्थित सेंट्रल एडवांस्ड फैसिलिटीज फॉर मटेरियल कैरेक्टराइज़ेशन (सीएएफएमसी) में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर छात्रों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे छात्रों को नैनोसाइंस के अनुसंधान और विकास में प्रयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ काजल कुमार डे ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया, तथा यह प्रशिक्षण छात्रों में न सिर्फ शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगी बल्कि इस क्षेत्र में कौशल विकास करेगी। साथ ही छात्रों को सेमीकन्डक्टर डिवाइसेस बनाने हेतु थीन फिल्म ग्रोथ टेक्नीकस पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। रज़्जू भईया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत छात्रों को उनके प्रोजेक्ट को करने में सहयोग प्राप्त होगा तथा उनको शोध के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलेगी।
न्यू टेक्नोलॉजी पर विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण | #DonNewsExpress

No comments: