जलालपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब ने जलालपुर चौमुहानी पर नि:शुल्क मिष्ठान व प्याऊ की व्यवस्था किया। प्याऊ का उदघाटन क्लब के जिला चेयरमैन डॉक्टर आ पी वि·ाकर्मा ने किया। उद्घाटन के समय चेयरमैन ने लोगों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया और कहा कि यह प्याऊ अनवरत जब तक ग्रीष्मकाल रहेगा यहां पर मौजूद रहेगा और प्रत्येक दिन यहां पर लोगों को निशुल्क पानी व मिठाई उपलब्ध रहेगी जनपद के विभिन्न जगहों पर हमारा क्लब प्याऊ की व्यवस्था कर रहा है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को पानी मिल सके । उक्त अवसर पर उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य रतन लाल मौर्या ने कहा कि किसी भी प्यासे को पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है और सब लोगो को चाहिए कि मानव ही नही पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यस्था करनी चाहिए कार्यकारिणी सद्स्य मीरू अहमद ने कहा कि हमारा क्लब समाज में बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। उक्त अवसर पर प्रांतीय चेयरमैन एजाज हाशमी, जलालपुर अध्यक्ष भुल्लन भारती, सरिता देवी, अनीता देवी, शिल्पा देवी, संजय यादव, नंदू गुप्ता, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।
द मर्सी क्लब ने लगाया नि:शुल्क प्याऊ | #DonNewsExpress

No comments: