कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर के बच्चों ने निकाली रैली
जफराबाद। कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर सिरकोनी में स्कूल चलो अभियान व नि:शुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं,अभिभावकों, एवं एस.एम.सी. के सदस्यों की प्रतिभागिता रही। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरु आत की गई। स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। श्री सिंह द्वारा नव प्रवेशी बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर नामांकन को प्रेरित किया गया, साथ ही साथ मतदाता जागरूकता हेतु विद्यालय द्वारा हस्त निर्मित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर 25 मई को होने वाले चुनाव हेतु अभिभावकों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। यूपी सरकार द्वारा संचालित छात्र-छात्राओं हेतु नि:शुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, एआरपी डॉक्टर दरोगा एवं पंकज कुमार यादव की उपस्थिति रही। जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को नामांकन एवं मतदान हेतु प्रेरित किया तथा दरोगा एवं पंकज ने भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताया तथा सभी शिक्षकों को नई शिक्षण कार्य योजना से परिचित कराते हुए शत प्रतिशत निपुण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईस खान एवं शालिनी सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर सुजाता सिंह, उदयभान यादव, अविनाश यादव (नोडल शिक्षक संकुल न्याय पंचायत राजेपुर), अजय श्रीवास्तव, सुमन पाल,संगीता यादव, निशा, सुषमा यादव,सुधीर गौतम,सूरज यादव, केशव मौर्य,धीरेंद्र सिंह एवं विद्या भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत गान रिचा सिंह द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक रईस खान के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments: