sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» » » » » » » प्रधान ने सेक्रेटरी पर लगाया चारे का पैसा हड़पने का आरोप | #DonNewsExpress


 

जफराबाद। क्षेत्र के धर्मापुर ब्लॉक के इमलो पाण्डेयपट्टी गांव स्थित गौशाला में चारे के पैसा में भ्रष्टाचार का मामला चर्चा में है। प्रधान ने सचिव पर चारे के पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। गोवंशों को इस समय चारे की समस्या उतपन्न ही गयी है। प्रधान दसरथ बिंद ने बताया कि जनवरी महीने में दिसम्बर माह का गोवंशों का दो लाख दो हजार रु पये की राशि चारे के लिए आयी थी। प्रधान ने कहा कि ऊक्त पैसा सचिव अरविंद यादव ने खुद रख लिया। उसके बाद जनवरी से चारे के लिए कोई भुगतान नही हुआ। गोवंशों को हम किसी प्रकार चारा दे रहे है। प्रधान श्री बिंद ने कहा कि सचिव अरविंद यादव ने दिसम्बर माह के चारे का पैसा किसी फर्म पर भुगतान करवाकर खुद ले लिए। जबकि काफी महीनों से मैं जगह जगह से भूसा दाना खरीदता था। जब उसका भुगतान आता था तब सचिव किसी फर्म के नाम से भुगतान करवाकर पांच प्रतिशत कमीशन लेने के बाद मुझे पैसा दे देते थे। मैं जिससे भूसा दाना लेता था उसे पैसा दे देता था। परंतु दिसम्बर महीने का पैसा सचिव रख लिए। फरवरी में उन्होंने अपना क्लस्टर चेंज करवा लिए। तीन अप्रैल को दूसरे गांव में स्थान्तरित हो गए। इस बारे में सचिव अरविंद यादव ने कहा कि प्रधान का आरोप गलत है।लगभग दो वर्षों तक मैं वहां रहा। तब आरोप नही लगाए। अब इस तरह का गलत आरोप लगा रहे है। इसकी जांच होगी तब साफ हो जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने कहा कि प्रधान ने मुझसे शिकायत किया है। मैंने सचिव अरविंद यादव और प्रधान दशरथ बिंद को नोटिस देकर बुलवाया है। प्रधान के आरोप की जांच होगी। उसके बाद ही सत्यता का पता चलेगा।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply