sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » सांसद श्यामसिंह यादव का आरोप निराधार:सलीम खान।Don News Express


 सांसद श्यामसिंह यादव का आरोप निराधार:सलीम खान

जनता की सेवा का संकल्प लेकर उतरा हूं राजनीति में


जौनपुर। हाल ही में बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आये युवा नेता सलीम खान ने गुरूवार को अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को मानते हुए अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी और आगे भी वोह इसी पर कार्य करते रहेगें लेकिन बसपा सांसद श्यामसिंह यादव ने जिस तरह से उनपर ये आरोप लगाया कि वोह लोभ लालच के चलते बसपा को छोड़कर गये हैं ये सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि बीते 12 वर्षों में उन्होंने पार्टी में रहकर हमेशा गरीब बेसहारा मजलूमों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है और जब उन्होने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। 2017 व 2022 में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी हुई है ऐसे में उनका यह बयान हास्यासपद है। सलीम खान ने कहा कि सांसद श्यामसिंह यादव ने कहा कि वे राजनीति में इंज्वॉय कर रहे थे तो उन्हें इस चुनाव मंे अब पता चल जायेगा कि कौन इंज्वॉय कर रहा था। बीते पांच वर्षों में मैने जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के सुख दु:ख में शामिल रहा हूं और जब भी किसी को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं हमेशा वहां मौजूद रहा लेकिन वर्तमान सांसद श्यामसिंह यादव ने उन कार्यकर्ताओं की भी सुध नहीं ली जिनकी बदौलत वे संसद में पहुंचे थे। यही नहीं उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में किसी को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाया जबकि हर सांसद या विधायक अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता है। सांसद की गैर मौजूदगी में हमेशा प्रतिनिधि ही जनता की समस्याओं को निस्तारण करता है पर उन्होंने यहां इसकी भी नियुक्ति नहीं की थी। पांच सालों तक मैने न तो सांसद श्यामसिंह यादव की निधि का कोई ठेका लिया न ही कोई लाभ ऐसे में उनका यह कहना कि वे लोभ लालच के चलते पार्टी छोड़ी है सरासर गलत बयान है। किसी अन्य दल की सदस्यता ग्रहण करने पर सलीम खान ने कहा कि फिलहाल वे अपने लोगों के साथ चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही कोई निर्णय लेगें।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply