विकास कार्यों के दमपर जनता से मांग रहा हूं वोट:श्यामसिंह यादव
केंद्रीय कार्यालय का बसपा सांसद ने किया उद्घाटन
जौनपुर। बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने शुक्रवार की देर रात्रि मियांपुर स्थित अपने आवास पर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडल कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के जाने का समय अब आ चुका है क्योंकि बीते दस वर्षों में मोदी की सरकार, किसान, बेरोजगारी व मंहगाई के मुद्दे पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। ये सरकार सिर्फ झूठ बोलने की सरकार बनकर रह गई है। किसानों की समस्या हो या फिर नौजवान को रोजगार देने का मामला हो सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे कि इनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। भाजपा हमेशा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का करती चली आ रही है। यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में केवल हिंदु मुसलमान के अलावा कुछ भी नहीं है। इससे पूर्व कोआर्डिनेटर अमरजीत गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन के अलावा अन्य बसपा नेताओं ने भी अपना उद्बोधन किया। सांसद श्यामसिंह यादव ने कहा कि बीते पांच वर्षों में मेरे द्वारा जो कार्य किये गये हैं वोह ऐतिहासिक हो चाहे गरीब लोगों को इलाज के लिए पैसा दिलाने का मामला हो या फिर ओवर ब्रिाज या फ्लाईओवर का सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। मेरे कार्यकाल में कई सड़कों का चौड़ीकरण हुआ तो सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए निधि द्वारा महत्वपूर्ण कार्य कराये गये ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने मुझपर विश्वास करते हुए टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है और मैं जनता को ये भरोसा दिलाता हूं कि विकास के कार्य जो अधूरे रह गये हैं वोह आगे भी जारी रहेगें।
No comments: