*52 वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जनक कुमारी के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया*
।
आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को वाराणसी के क्वींस कॉलेज में मंडल स्तरीय 52 वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्र यश यादव ने अपने मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जनपद को भी गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र उत्कर्ष विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर किया। दोनों छात्रों के सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह , प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त किया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
No comments: