----------------------------------------
अब तो गोली ही मार दो: खुर्शीद अनवर
----------------------------------------
-बुधवार को पत्रकार खुर्शीद के दाहिने हाथ का ऑपरेशन सफ़ल रहा, डॉ सुभाष सिंह ने कहा, अब बाएं हाथ की सर्जरी 29 नवम्बर को होगी l
-----------------------------------
जौनपुरl बुधवार को जिले के पार्थ अस्पताल में घायल पत्रकार खुर्शीद अनवर खान के दाहिने हाथ का भी ऑपरेशन सफ़ल रहा l इनके शरीर में खून की कमी के मद्देनज़र बढ़े दर्द को देखते हुए अब बाएं हाथ की सर्जरी 29 नवम्बर को होगी l यह बात प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने शाम को मरीजों के निरीक्षण के दौरान कही l इसी क्रम में बेहद पीड़ा से कराहते हुए खुर्शीद ने बताया कि घटना के समय ऐसे ही दर्द की इंतिहा होने पर मैने हमलावरों से बोला था कि अब मारना ही है तो गोली मार दोl
ज्ञात हो कि 22 नवम्बर को शाम करीब पांच बजे जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पत्रकार खुर्शीद अनवर खान को उन्हीं के गांव के पास रेलवे क्रासिंग के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें पीटकर नाले में फेंक दियाl संयोग से उसमें पानी कम था l हमलावरों ने उन्हें नाले में तब फेंका जब खुर्शीद ने उन सबों से कहा कि यदि जान से ही मारना हो तो मुझे गोली मार दो l
खुर्शीद ने यह बात दाहिने हाथ के ऑपरेशन के बाद होने वाली सर्जिकल पीड़ा से कराहते हुए चिकित्सक डॉ सुभाष सिंह की मौजूदगी में कहीl उस समय डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए वार्डों के राउंड पर आये थे l उन्होंने हिम्मत बन्धाते हुए कहा कि जो जीवट घटना के बाद कायम था उसे बनाए रखिए l इसी आत्म विश्वास के चलते दोनों पैर और एक हाथ की सर्जरी सफ़ल हुई है, अन्यथा 47 फ्रैक्चर के बाद लोग कोमा में अस्पताल पहुँचते हैं l
No comments: