sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » पुरातन छात्रों को चाहिए कि सर सय्यद के मिशन को आगे बढ़ाएं: अशरफ अंसारी।Don News Express


 पुरातन छात्रों को चाहिए कि सर सय्यद के मिशन को आगे बढ़ाएं: अशरफ अंसारी




ए.एम.यू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन ने सर सय्यद डे सेलिब्रेट किया


जौनपुर। एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा शिया इंटर कालेज स्थित हॉल में सर सय्यद डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ए.एम.यू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सैफ हुसैन खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम परवान चढ़ा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला जज सुलतानपुर अशरफ़ अंसारी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.डी.जे जौनपुर शारिक सिद्दीक़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन मजीद की तिलावत से की गई।कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन ने सामाजिक कार्यकर्ताओं में सभासद गण,पत्रकारों को मोमेंटो देकर उनका उत्साह वर्धन किया।


मुख्य अतिथि अशरफ अंसारी ज़िला जज सुल्तानपुर फैमिली कोर्ट ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि सर सय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को क़ायम करके मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने का कार्य किया है।इस लिए यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों को चाहिए कि सब मिल कर सर सय्यद के मिशन को आगे बढ़ाएं और शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने की हर मुमकिन कोशिश करें। सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर नोमान खान ने कहा कि मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बड़ी बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन धरातल पर बहुत ही कम काम हो रहा है इसलिए मैं समझता हूं कि आज के इस कार्यक्रम में सिर्फ बातें न की जाएं बल्कि यहां से उठते उठते अपने दिल में पुख्ता इरादा कर के निकला जाए कि हम इस पिछड़ेपन को जिस स्तर पर जाकर दूर कर सकते हैं करने की कोशिश करेंगे।


वरिष्ठ सर्जन डॉ. सैफ़ हुसैन खान ने सर् सय्यद के मिशन एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें खिराज ए अक़ीदत पेश किया। अंत में पुरातन छात्रों ने रिवायती अंदाज़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का तराना पेश किया उसके बाद समस्त लोगों ने राष्ट्र गान भी पढ़ा। संचालन हनीफ़ अंसारी ने किया। महासचिव शाहनवाज़ मंज़ूर ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शारिक सिद्दीक़ी ए. डी.जे जौनपुर,नजमुल हसन नजमी प्रबंधक शिया कॉलेज,आरिफ़ खान युवाध्यक्ष,डॉ.फहीम कोषाध्यक्ष,आरिफ़ अब्बास,डॉ.फैज़,आरिफ़ क़ुरैशी,मोहम्मद आबिद,एजाज़ ज़ैदी,अहसन रिज़वी,ज़फ़र अब्बास,असलम इंजीनियर,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,मौलाना सफ़दर हुसैन,डॉ. क़मर अब्बास,बादशाह एडवोकेट,आरिफ़ खान,डॉ. अरीबबूज़्ज़मां,डॉ. मोइन खान,डॉ. चांद बागवान,क़ासिम मुस्तफ़ा,मज़हर आसिफ़,डॉ. ए.ए जाफरी,डॉ.नैय्यर,डॉ.अलमदार,डॉ तबरेज़ समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply