sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद को मारकर किया घायल।Don News Express



 पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को मारकर किया अधमरा 


अज्ञात हमलावर काफ़ी देर से रास्ते में कर रहे  थे इंतज़ार 

खेतासराय(जौनपुर)गोरारी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की देर सांय पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में भर्ती कराया गया ।

     पराकमाल ग्राम निवासी पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि  खुर्शीद अनवर ख़ान सांय अपने गृह गांव पाराकमाल से अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ निकलकर खेतवसराय बाइक से जा रहे थे की गोरारी गांव में रेलवे क्रासिंग के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने राड से मारकर बुरी तरह से हाथ पैर तोड़ दिया और इन्हें अधमरा कर भाग गए ।स्थानीय लोगों को मदद से घायल को नगर के हबीब हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ स्थिति गंभीर देख चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर पी एच सी सोंधी के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया ।इधर मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया फिलहाल हमलावरों का कहीं पता नहीं चल सका मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply