जौनपुर को उत्तर प्रदेश का रोल मॉडल जनपद बनाना हमारा संकल्प:यादव
------------------------------------
-प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मन्त्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव का लक्ष्य- जौनपुर को केंद्र व राज्य की विकास योजनाओं से विकसित करना है, विकास कार्य में पीएम मोदी और सीएम योगी का मिल रहा भरपूर सहयोगl
-तीन साल के अथक प्रयास का नतीजा है केंद्रीय विद्यालय, इसके निर्माण की लागत स्वीकृत हुई लगभग 33 करोड़ रुपये, अब जिले के बच्चों को सीबीएसई पैटर्न वाले टॉप मानक से बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करने को बाहर नहीं जाना पड़ेगा l
------------------------------------
-कैलाश सिंह-
विशेष संवाददाता
------------------------------------
जौनपुर/ लखनऊ,(तहलका न्यूज नेटवर्क)l उत्तर प्रदेश को पांच नये केंद्रीय विद्यालय मिले हैं, उनमें एक जौनपुर भी है l यह विद्यालय सिद्दीकपुर के आईटीआई के निकट गांव प्रयागीपुर में बनेगा l इसकी लागत के मद्देनजर लगभग 33 करोड़ स्वीकृत हुए हैं l जिले को नये साल में यह बेहतरीन तोहफा विगत 6 दिसंबर को केन्द्र सरकार की पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट ने दिया हैl देश भर में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को निर्माण की संस्तुति में यूपी को पांच विद्यालय मिले हैं, उनमें एक जौनपुर भी है l
यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार नौ दिसंबर को प्रदेश के खेल युवा कल्याण मन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने दी l तहलका 24x7 से अनौपचारिक बातचीत में जिले के विकास सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने बताया कि यहां विकास का मानक गोमती रिवर फ्रंट के तहत घाटों का पक्का निर्माण वर्षों से हो रहा है, इसकी श्रृंखला का निर्माण जारी है l यह संयोग है कि गोमती लखनऊ की तरह हमारे गृह जनपद के मध्य शहर से गुजरी हैंl इसके अलावा घर -घर आपूर्ति के लिए गैस पाइप लाइन, जल आपूर्ति, बिजली केबिल, गटर पाइप लाइन, चौकिया शीतला माता धाम के सुंदरीकरण के कार्य पूर्व से जारी हैंl सिद्दीकपुर होते हुए रिंग रोड के लिए पूर्व से ही घोषणा की जा चुकी है l इस कार्य के होने से लोगों को यातायात की सुविधा त्वरित मिलेगी l जिले का मुख्यालय रेलवे लाइन की क्रसिंग से भी घिरा होने से जाम में यातायात बाधित होता रहा है, जिससे मुक्ति मिलेगी l शमशान घाटों के भी निर्माण कार्य जिले के विभिन्न इलाकों में हुए हैं l
स्वस्थ्य शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के मेडिकल कॉलेज पर निर्माण काल से ही सपा सरकार की लूट का ग्रहण लग चुका था l पहले मेडिकल छात्रों की पढाई को कक्ष बनाने चाहिए लेकिन वार्ड बनाकर जल्दी पैसे भुगतान कराने का कार्य हुआ l सपा के एक नेता की कम्पनी ने इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण का टेंडर लिया था l अब हमारी भाजपा सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कॉलेज को 100 बेड चाइल्ड वार्ड की व्यवस्था दी है l ताकि बच्चों के इलाज की सहूलियत मिलेl इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है l
मन्त्री श्री यादव ने कहा कि हमारा प्रयास ये है कि अपने जनपद को प्रदेश में रोल मॉडल बनाएं, इसमें आम जन का सहयोग जरूरी है l रहा सवाल किसी भी निर्माण में विलम्ब का तो कार्य धीमा होने से लागत बढ़ जाती है और फ़िर बजट स्वीकृत कराने में वक्त लगता है l जिले का मेडिकल कॉलेज पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था, इसके पुनर्निमाण के लिए सीएम योगी जी को जनपदवासियों की तरफ़ आभार है l इसके अलावा जौनपुर समेत प्रदेश के युवा खिलाडियों की प्रतिभा निखार और उनके लिए विकास कार्य जैसे स्टेडियम के निर्माण पर भी कार्य हो रहे हैं l
जौनपुर महोत्सव के भव्य आयोजन में मुख्यमन्त्री का आगमन महत्वपूर्ण रहेगा l इस आयोजन से लोक कलाकारों को बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा और उनका उत्साहवर्धन होगा l इस दौरान युवाओं की मेधा का भी प्रदर्शन होगा l
No comments: