sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए उपज स्थापित करेगा मास मीडिया संस्थान:सर्वेश कुमार सिंह Don News Express





 कार्यकारिणी बैठक में हुआ फैसला

नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए उपज स्थापित करेगा मास मीडिया संस्थान 

लखनऊ, 08 दिसंबर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए मास मीडिया संस्थान की स्थापना करेगा। यह फैसला रविवार को राजधानी स्थित विधायक निवास दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने की।

मुख्य अतिथि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुगनरायण तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारिता में प्रशिक्षण की बहुत आवश्यकता है। पत्रकारिता आज तकनीक के युग में है, पत्रकारिता के लिए नए परिवेश के अनुरूप प्रशिक्षण आवश्यक है। उपज के उपाध्यक्ष मोहम्मद बिलाल किदवई ने कहा कि पत्रकारों को ट्रेनिंग के लिए हमें मीडिया संस्थानों से भी सहयोग लेना होगा।

एन यू जे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव शुक्ल ने मीडिया की चुनौतियों और उनके प्रशिक्षण की महत्ता पर बल दिया। उपज की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन मिश्र ने कहा प्रशिक्षण का कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जिलों में हमारी इकाइयां वर्कशॉप आयोजित करें, जिनमें प्रदेश स्तर के पत्रकारों की सहभागिता हो।

वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ल ने पत्रकार कल्याण कोष को और अधिक व्यापक बनाने की सलाह दी।उन्होंने कहा कोष में स्थाई योगदान करने वाले कुछ सदस्य जोड़े जाएं। 

बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए। इसके पूर्व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष और महामंत्रियों ने दिवंगत महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने राधेश्याम लाल कर्ण का भावपूर्ण स्मरण किया। उनके द्वारा संगठन की स्थापना से लेकर इसके विस्तार के लिए  उनके योगदान को याद किया। कहा कि कर्ण जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बनाए संगठन को और अधिक मजबूत,गतिशील और प्रभावी बनाएं।

दिसंबर से जनवरी तक सदस्यता अभियान

प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि उपज का सदस्यता अभियान दिसंबर से जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पुराने सदस्यों का नवीनीकरण तथा नए सदस्य बनाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में इकाइयां नहीं हैं वहां शीघ्र उपज की शाखा गठित की जाएगी। उपज में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,एजेंसी से जुड़े पत्रकारों को सदस्य बनाया जाएगा।

उपज संदेश का राधेश्याम लाल कर्ण विशेषांक प्रकाशित होगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि उपज संदेश का आगामी अंक लोकप्रिय महामंत्री दिवंगत राधेश्याम लाल कर्ण को समर्पित होगा। इस विशेषांक में उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को प्रकट करते हुए आलेख और चित्र प्रकाशित किए जाएंगे। विशेषांक में कर्ण जी का पूरा जीवन परिचय प्रकाशित किया जाएगा। विशेषांक जनवरी में प्रकाशित होगा। उपज संदेश के प्रकाशक मिलिंद कुमार द्विवेदी ने कहा कि कर्ण जी से संबंधित सामग्री शीघ्र प्रेषित करें। इसका संपादन शिव नारायण सोनी करेंगे। 

मास मीडिया संस्थान के लिए समिति गठित

मास मीडिया संस्थान के नामकरण तथा संचालन की व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में उपज के अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष के साथ ही राजीव रंजन मिश्र (प्रयागराज), त्रियुगीनारायण तिवारी (अयोध्या), विनोद बागी (वाराणसी), और संजीव शुक्ला (लखनऊ) सदस्य होगे। 

उपज की आगामी कार्यकारिणी बैठक बस्ती में होगी

उपज की अगली कार्यकारिणी बैठक नए वर्ष के फरवरी माह के अंत में बस्ती के मखौड़ा धाम में होगी। मखौड़ा धाम अयोध्या के समीप स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। कार्यकारिणी बैठक के आयोजन की घोषणा प्रदेश मंत्री जयंत कुमार मिश्रा ने बैठक के दौरान की। उन्होंने कहा कि मखौड़ा धाम का दर्शन कराने का वचन उन्होंने रायबरेली में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में दिवंगत महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण को दिया था इसे वे पूरा करेंगे।

बैठक में प्रदेश मंत्री जय प्रकाश सिंह, मथुरा से अतुल जिंदल, लखनऊ से राष्ट्रीय सहारा के पूर्व संपादक मनमोहन, संजय चतुर्वेदी, मोहम्मद तल्हा,प्रमोद कुमार, वरुण गुप्ता, मोहम्मद फैजान अहमद खान, मोहम्मद आफताफ, तमन्ना, नीतू, लखीमपुर से कमल मिश्रा, बाराबंकी से दिलीप श्रीवास्तव, फतेहपुर से रविन्द्र त्रिपाठी, प्रतापगढ़ से राजेंद्र प्रसाद पांडे, जौनपुर से हसनैन कमर दीपू,अयोध्या से नाथ बख्श सिंह ने विचार व्यक्त किए। सभी ने पांचों प्रस्तावों का सर्वसम्मति से समर्थन किया और प्रस्ताव पारित किए। नवनियुक्त महामंत्री आनंद कर्ण ने कार्यकारिणी में विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों, सदस्यों,जिला अध्यक्ष महामंत्री का आभार व्यक्त किया।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply