*मजलिस ए बरसी मरहूम सैय्यद इक़बाल कमर वा मरहुमा हसन बांदी कल*
जौनपुर: राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्वर्गीय सैय्यद इकबाल कमर और उनकी पत्नी स्वर्गीय लेफ्टिनेंट हसन बांदी की मजलिस-ए-बरसी आगामी 15 दिसम्बर, रविवार को आयोजित की जाएगी। नगर स्थित बलुवाघाट स्थित "मेंहदी वाली" ज़मीन पर सुबह 11 बजे से होगी। इस मजलिस को मौलाना सैय्यद इमाम हैदर साहब खेताब करेंगे जो दिल्ली से आ रहे हैं
मजलिस में सोज़ख्वानी मरहूम नज़र हसन के हमनवा मेंहदी ज़ैदी और उनके साथी करेगे व पेशखानी डॉ. शोहरत जौनपुरी और शम्सी आज़ाद करेगे। मजलिस के बाद अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाख्वानी और सीनाजनी करेगी
इस संबंध में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने जानकारी दी और सभी लोगों से इस मजलिस में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है
No comments: