sponsor

sponsor

Slider

Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Recent Tube

Jaunpur

Lucknow

Azamgarh

Varanasi

Prayagraj

Entertainment

» »Unlabelled » दिनेश श्रीवास्तव बने जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब के अध्यक्ष, रामचंद्र मधुकर बने महामंत्री।Don News Express


 
 दिनेश श्रीवास्तव बने  जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब के अध्यक्ष, रामचंद्र मधुकर बने महामंत्री


नई टीम का तृतीय स्थापना दिवस समारोह में हुआ शपथग्रहण।


जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब जोकि दवा कंपनियों में कार्य करने वाले प्रबंधकों का एक संगठन है, उसका आज तृतीय स्थापना दिवस होटल रघुवंशी में मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर की अध्यक्षा डॉक्टर शुभा सिंह ने जेपीएमसी के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए दवा कंपनियों में कार्य करने वाले प्रबंधकों के इस संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की आप सभी न सिर्फ अपने तनाव भरी जिंदगी को तनाव रहित करने के लिए समय-समय पर पारिवारिक मिलन का कार्य करते हैं बल्कि समाज में विभिन्न बुराइयों के प्रति जागरूकता एवं वंचितों के लिए सामाजिक सहयोग का कार्य भी करते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आई.एम.ए. के निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र ने सभी उपस्थित प्रबंधकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इसी तरह समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ हरेंद्र देव सिंह ने जेपीएमसी के सभी सदस्यों का मधुमेह के खिलाफ कृष्णान्जलि परिवार के जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए क्लब द्वारा किए गए मतदाता जागरूकता, ट्रैफिक नियमों पालन हेतु जागरूकता, नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता आदि किए गए कार्यों की सराहना की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेपीएमसी के अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने जेपीएमसी द्वारा वर्ष 2024 के दौरान किए गए कार्यों का संपूर्ण विवरण दिया। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से नए कार्यकारिणी हेतु हो रहे चुनाव/चयन प्रक्रिया के बाद सर्वसम्मति से चुने गए कार्यकारिण जिसमें वर्ष 2025 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए श्री दिनेश श्रीवास्तव, महामंत्री श्री रामचंद्र मधुकर, कोषाध्यक्ष श्री रजनीश शर्मा सहित कुल 21 पदाधिकारियों का चयन किया गया। नई कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि डॉ.शुभा सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। 

वर्ष 2025 के लिए चुने गए अध्यक्ष श्री दिनेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी के सहयोग से 2025 में अच्छा कार्य करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ रस्तोगी एवं नीमा के अध्यक्ष डॉ.डीसी मौर्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्री ब्रम्हेश शुक्ला, मनीष गुप्ता, सै. हसनैन कमर दीपू, अजय चौरसिया, मनोज सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, रमेश मिश्रा, सुशील मिश्र, मिथलेश चौबे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, गौरव सिंह, पन्नेलाल यादव, अमरेन्द्र विश्वकर्मा सहित विभिन्न संगठनों से संबंधित पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव ने एवं आभार देवेश गुप्ता ने किया।

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply