*अमेज ने वाराणसी में आयोजित की S R ENTERPRISES के साथ डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर और सोलर प्रोडक्ट का उद्घाटन।*
वाराणसी: अमेज जहां एक ओर बड़े ब्रांडों के लिए एक कठिन चुनौती दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता के उत्पाद से बचाते हुए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है।
देश में बैटरी, इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए ब्रांड "AMAZE अमेज ने अपने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डायमंड इलेक्ट्रॉनिक्स को अपना सोलर डिस्ट्रीब्यूटर बना कर Amaze brand के प्रॉडक्ट को बाजार के लिए लॉन्च किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के AMAZE BRAND के जनरल मैनेजर श्री संजय सिंह , AVP अरुण डोगरा ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा , एरिया हेड सुधांशु सिंह ने शिरकत किया।
सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जनरल मैनेजर श्री संजय सिंह ,ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रोपराइटर श्री रसिक अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से अमेज़ सोलर लॉंच किया।
रसिक अग्रवाल ने सभी सम्मानित डीलर्स के साथ मिलकर AMAZE BRAND की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक दूसरे को बधाई दी।
बस्ती जिले के सभी प्रमुख डीलर्स ने ब्रांड को सुलभता से ग्राहक तक पहुंचाने की बात की। डिस्ट्रीब्यूटर श्री रसिक अग्रवाल ने श्री संजय सिंह जी अरुण डोगरा और श्री प्रदीप मिश्रा जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
श्री संजय सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ 5 वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी, ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है।
आप सभी सम्मानित डीलर्स की मेहनत और AMAZE परिवार पर आपके भरोसे ने आज उत्तर प्रदेश के हर पंचायत स्तर तक के उपभोक्ता को एक उम्दा क्वालिटी का बैटरी और इनवर्टर को पहुंचाया जा सका है। अमेज को हाल ही में विश्व की अग्रणी संस्थान BARC ने ' MOST PRESTIGIOUS BRAND in INDIA 2021' का अवार्ड दिया है। आज अमेज के पूरे भारत में 500 से भी अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 15000 से भी अधिक डीलर का मजबूत नेटवर्क है और आने वाले कुछ ही वर्षों में हमारा लक्ष्य है कि भारत के सभी जिलों में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हों।
वही जनरल मैनेजर श्री संजय सिंह जी ने सभी डीलर को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में सोलर की आवश्यकता और अमेज़ के साथ जुड़ कर उनके लाभ को बताया। बस्ती के लोगों को अब अमेज ब्रांड के सोलर प्रोडक्ट यहीं पर आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे।
कलस्टर मैनेजर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा ने सभी का धन्यवाद देते हुए निरंतर व्यवसायिक प्रसार में सहयोग के लिए कंपनी की तरफ से डीलर बंधुओं का आभार जताया।उक्त अवसर पर वितरकों में बहुत ही उत्साह और संतोष देखा गया।
No comments: