पत्रकार खुर्शीद के हमलावरों को पांच दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज पाई
----------------------------------------
गंभीर रूप से घायल खुर्शीद अनवर खान के आरोप को कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने झूठा और बेबुनियाद बताया l
----------------------------------------
जौनपुर l विगत 22 नवम्बर को करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार खुर्शीद अनवर खान के मामले में जिले की पुलिस मंगलवार तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है l इस मामले में 12 सितम्बर से लेकर अब तक क्या कारवाई हुई? यही जानने के लिए भडास 4 मीडिया संवाददाता ने एसपी जौनपुर से संपर्क की कोशिश की, नहीं मिलने पर उनसे व्हाट्सअप मेसेज करके सवालों के जवाब की अपेक्षा की, लेकिन देर शाम तक उसका भी जवाब नहीं मिलाl
विदित हो कि 12 सितंबर को पहला हमला खुर्शीद पर शहर के शकरमंडी पुलिस चौकी के निकट हुआ, जिसमें पूर्व विधायक कांग्रेस नेता नदीम जावेद समेत पांच लोग नामजद थे l इसका मुकदमा 14 सितम्बर को शहर कोतवाली में दर्ज हुआ थाl दूसरी बार 24 सितम्बर को खेतासराय थाने में अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम के भाई की ओर से धमकी मिलने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें भी नदीम जावेद नामजद हुए l इसके बाद 22 नवम्बर की शाम खुर्शीद पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन किसी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है l पुलिसपत्रकार खुर्शीद के हमलावरों को पांच दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज पाई
----------------------------------------
गंभीर रूप से घायल खुर्शीद अनवर खान के आरोप को कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने झूठा और बेबुनियाद बताया l
----------------------------------------
जौनपुर l विगत 22 नवम्बर को करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार खुर्शीद अनवर खान के मामले में जिले की पुलिस मंगलवार तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है l इस मामले में 12 सितम्बर से लेकर अब तक क्या कारवाई हुई? यही जानने के लिए भडास 4 मीडिया संवाददाता ने एसपी जौनपुर से संपर्क की कोशिश की, नहीं मिलने पर उनसे व्हाट्सअप मेसेज करके सवालों के जवाब की अपेक्षा की, लेकिन देर शाम तक उसका भी जवाब नहीं मिलाl
विदित हो कि 12 सितंबर को पहला हमला खुर्शीद पर शहर के शकरमंडी पुलिस चौकी के निकट हुआ, जिसमें पूर्व विधायक कांग्रेस नेता नदीम जावेद समेत पांच लोग नामजद थे l इसका मुकदमा 14 सितम्बर को शहर कोतवाली में दर्ज हुआ थाl दूसरी बार 24 सितम्बर को खेतासराय थाने में अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम के भाई की ओर से धमकी मिलने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें भी नदीम जावेद नामजद हुए l इसके बाद 22 नवम्बर की शाम खुर्शीद पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन किसी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है l पुलिस को लेकर यह सवाल जनमानस में गूंज रहा हैl इसी को लेकर घायल पत्रकार खुर्शीद ने भडास 4 मीडिया से बातचीत में पुलिस की निष्क्रियता और कांग्रेस नेता नदीम द्वारा मैनेज करने की संभावना जताईl
भाड़े के अपराधियों से हमला कराने और सात लोगों से हरियाणा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 85 लाख ठगने के आरोप को पूर्व विधायक नदीम जावेद ने बेबुनियाद, झूठा करार दिया l उन्होंने अपना यह पक्ष भडास 4 मीडिया संवाददाता को मेसेज के जरिए दिया l को लेकर यह सवाल जनमानस में गूंज रहा हैl इसी को लेकर घायल पत्रकार खुर्शीद ने भडास 4 मीडिया से बातचीत में पुलिस की निष्क्रियता और कांग्रेस नेता नदीम द्वारा मैनेज करने की संभावना जताईl
भाड़े के अपराधियों से हमला कराने और सात लोगों से हरियाणा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 85 लाख ठगने के आरोप को पूर्व विधायक नदीम जावेद ने बेबुनियाद, झूठा करार दिया l उन्होंने अपना यह पक्ष भडास 4 मीडिया संवाददाता को मेसेज के जरिए दिया l
No comments: