'संभल की हिंसा' कहीं कुंदरकी विधान सभा में हार का नतीजा तो नहीं!
---------------------------------------
-संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का आदेश कोर्ट ने दिया था, ऐसा पहली बार हुआ जब मुस्लिम पक्ष उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बजाय पत्थरबाजी से विरोध किया जो उपद्रव से आगे बढ़कर दंगे की शक्ल ले लिया और कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई l
-कुंदरकी विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राम वीर सिंह ने राजपूत से मुस्लिम बने हिंदुओं को उनके पूर्वजों का हवाला देकर अपने पक्ष में करके 1,44 लाख वोटों से जीत दर्ज की और हिंदुत्व की चेतना को जागृत किया: स्वामी चिन्मयानंद
----------------------------------------
-कैलाश सिंह-
राजनीतिक संपादक
----------------------------------------
लखनऊ/शाहजहाँपुर, (तहलका 24x7 विशेष)l लोकसभा चुनाव में खासकर उत्तर प्रदेश में सपा से मात खाने के बाद भाजपा हाई कमान ने नौ विधान सभा सीटों के उप चुनाव का सारा दारोमदार मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया l यही कारण है कि टिकट से लेकर चुनाव प्रचार की कमान संभालते ही योगी ने अपने दिए नारा- 'बंटोगे तो कटोगे' को हरियाणा में मिली सफलता के बाद यूपी के उप चुनाव से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड तक चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषण में केंद्रित किए रखा l जब नतीजा आया तो उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र में यह नारा विपक्षी दलों के लिए आंधी साबित हुआ l
दरअसल उत्तर प्रदेश की नौ सीटों में से सात सीट पर भाजपा की जीत ने समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले की हवा निकाल दी और उसे दो सीट पर समेट दिया l इस जीत के अनुमान को सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद ने चुनाव पूर्व ही जता दिया था l उनका फोकस संभल के कुंदरकी विधान सभा सीट पर अधिक इसलिए था क्योंकि उनके शिष्यों में से एक रामवीर सिंह यहां से भाजपा के प्रत्याशी रहे l यह सीट मुस्लिम बहुल हैl यहां 65 फीसदी मुस्लिम वोटर हैंl स्वामी चिन्मयानंद के मुताबिक मुस्लिमों में धर्मांतरित हुए राजपूतों की संख्या बाकी की अपेक्षा ज्यादा हैl
स्वामी चिन्मयानंद ने 'तहलका संवाद' से मंगलवार को हुई बातचीत में कहा कि कुंदरकी विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए नारे को सनातन संस्कृति के जरिये मुस्लिम बने राजपूतों को उनके पूर्वजों के हवाले से अपने पक्ष में करके यह चुनाव एक लाख 44 हजार वोटों से जीत लिया l जबकि सपा से मुस्लिम समुदाय का प्रत्याशी यहां बम्पर वोटों से मात खा गया l
अयोध्या मामलों में अगुआ रहे स्वामी चिन्मयानंद का मानना है कि भारत के हर नागरिक को कोर्ट के फैसले या आदेश का सम्मान करना चाहिए, यदि किसी व्यक्ति या समुदाय को ऐतराज हो तो उसे उच्च न्यायालय में चुनौती देनी चाहिएl संभल की जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश जिला एव्ं सत्र न्यायालय ने दिया था l मस्जिद में खोदाई की अफवाह को मुस्लिम समुदाय में इतना फैलाया गया कि आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी से उपद्रव कर दिया l इस अफवाह और उपद्रव में कुंदरकी विधान सभा में मिली हार की कसक निकालने का मौका भी उपद्रवियों को मिल गया l स्थिति यह आ गई कि संभल में हुई हिंसा घायलों से होते हुए मौतों के मुहाने तक पहुँच गई l अब सपा मुखिया अखिलेश यादव हताशा में उलूल- जुलूल बयान दे रहे हैं जो संभल की सुलगती आग में पेट्रोल का काम कर रही है, यह सर्व समाज के हित में बिल्कुल नहीं है l
No comments: